Blogger kya hai aur isse website kaise banaye
अगर आप लोग अपना कैरियर ब्लॉगिंग में शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए एक website की जरूरत पड़ेगी और website के लिए blogger से अच्छा प्लेटफार्म और कोई भी नहीं, तो आज हम आपको यही बताएंगे कि आप अपनी website कैसे शुरू कर सकते हैं और website बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए होगा, और blogger क्या है यह सारी जानकारी आज आप cj
को हमारे इस आर्टिकल में मिल जाएगी जो आपके ब्लॉगिंग के कैरियर को शुरू करने के लिए काफी है।
अगर आप लोग website या इंटरनेट के बारे में कुछ नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आज के हमारे इस आर्टिकल में आप लोग हर चीज बारीकी से जान जाएंगे इंटरनेट तो आप सभी लोग चलाते होंगे, और इंटरनेट पर आप कुछ ना कुछ सर्च करते होंगे जो भी चीज आप सर्च करते होंगे पे एक website के माध्यम के जरिए आपके सामने आ जाता होगा अब आप भी अपनी अगर website बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको थोड़ी नॉलेज होनी चाहिए कि आप website किस लिए बनाना चाहते हैं और website की आपको क्या जरूरत है।
website बनाने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म है जैसे कि अगर आप चाहे तो कोडिंग के जरिए भी website बना सकते हैं या फिर आप कहीं कोई सॉफ्टवेयर की मदद से बनी बनाई website को मॉडिफाई करके उसे अपना नाम दे सकते हैं, आपने wordpress या blogger का नाम तो सुना ही होगा दोनों ही website बनाने में काफी ज्यादा प्रसिद्ध प्लेटफार्म है, आज के टाइम में सबसे ज्यादा blogger या wordpress पर ही website बनाई जाती हैं।
blogger क्या है और इससे website कैसे बनाई जाती है
blogger एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर आपको पहले से बनी बनाई एक website मिल जाती है और उसको मॉडिफाई करके आप अपने इच्छा अनुसार कोई भी website की डिजाइन क्रिएट कर सकते हैं, आप चाहे तो blogger की मदद से कोई भी ब्लॉगिंग साइट बना सकते हैं या फिर कोई भी website क्रिएट कर सकते हैं, ब्लॉग हर एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है जिस पर आप एक अच्छी website डिजाइन कर सकते हैं।
blogger में आपको इनबिल्ट होस्टिंग मिल जाती है इसका मतलब कि आपको होस्टिंग खरीदने की कोई भी जरूरत नहीं है आप blogger की ही होस्टिंग और डोमिन का इस्तेमाल कर सकते हैं, अपनी website बनाने के लिए blogger में आपको और भी सुविधाएं मिल जाती हैं जैसे कि आपको blogger का ही सरवर और blogger का ही डोमेन इस्तेमाल करने के लिए मिल जाता है, और आप चाहे तो और भी कुछ blogger की मदद से कर सकते हैं।
blogger पाइथन भाषा में लिखा हुआ है इसे 2019 में अपडेट किया गया था और आज के टाइम में यह दूसरा सबसे बड़ा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है website बनाने के लिए सबसे ज्यादा ब्लॉगिंग website blogger की मदद से ही बनाई जाती है, और यह लोगों में काफी ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि इसे समझना काफी आसान है और इसमें बहुत सारे फायदे मिल जाते हैं, इसलिए लोग सबसे ज्यादा इसे इस्तेमाल करते हैं अपनी ब्लॉगिंग साइट बनाने के लिए।
blogger इस्तेमाल करने के कौन-कौन से फायदे हैं
blogger इस्तेमाल करने के पैसे तो बहुत सारे फायदे हैं लेकिन सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपको कम पैसों में मिल जाता है, अगर आप स्टार्टिंग कर रहे हैं अपने ब्लॉकिंग कैरियर की तो आपको blogger इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसमें आपके कम पैसे इस्तेमाल होंगे और आप काफी कुछ सीख पाएंगे।
blogger काफी आसान है चलाने में और काफी तेज इसका ऑप्टिमाइजेशन है जिसकी मदद से आप की website की लोडिंग स्पीड काफी अच्छी हो जाती है, और इसे समझना भी काफी आसान है तो आपका आसानी से इसको इस्तेमाल भी कर पाएंगे।
जैसा कि गूगल का ही प्रोडक्ट blogger है तो इसमें आपको गूगल के बहुत सारे फायदे मिल जाएंगे आप चाहे, तो गूगल अकाउंट की मदद से भी अपना blogger अकाउंट बना सकते हैं इसमें आपको ऐडसेंस की सुविधा भी मिल जाएगी।
blogger इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको अच्छी स्पीड और अच्छी परफॉर्मेंस मिल जाती है।
blogger और wordpress में अंतर क्या है इसकी पूरी जानकारी हिंदी में
अगर देखा जाए तो blogger और wordpress में ज्यादा अंतर नहीं है दोनों ही बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है ब्लॉगिंग करने के लिए आप चाहे तो wordpress या फिर blogger का इस्तेमाल कर सकते हैं, अपनी website डिजाइन करने के लिए दोनों ही काफी ज्यादा सिंपल है और दोनों का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है, अब बहुत ही कम समय में काफी अच्छी तरीके से अपनी website को डिजाइन कर सकते हैं दोनों ही प्लेटफार्म पर।
बहुत सारे लोग wordpress का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि वह उन्हें लगता है कि blogger से काफी ज्यादा आसान wordpress है चलाना लेकिन देखा जाए, तो दोनों ही काफी आसान है चलाने में और दोनों की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है दोनों में स्पीड और परफॉर्मेंसेस आपको काफी अच्छी मिल जाती है सरवर अच्छी मिल जाते हैं, दोनों में website का कस्टमाइजेशन फीचर्स अवेलेबल है।
Conclusion:-
तो दोस्तों आप सभी लोगों को आज का यह आर्टिकल कैसा लगा जिसमें हमने आपको blogger के बारे में जानकारी दी है मैं आशा करता हूं कि आज कि हम फॉरमेशन आपको काफी अच्छी लगी होगी, और आप अब अपनी website बनाने के लिए तैयार हो गए होंगे अगर आपको कोई भी कमेंट या कोई भी रिव्यू करना है तो नीचे कमेंट बॉक्स किया गया है, जिसमें आप अपना कमेंट लिखकर हमें भेज सकते हैं अगर आपको blogger के बारे में कोई भी कंफ्यूजन है कोई भी डाउट है तो वह आप में कमेंट कर कर बता सकते हैं।