Website banakar online paise kaise kamaye 2022
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website पर आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपनी खुद की एक website बनाकर उसकी मदद से online कैसे पैसे कमा सकते हैं, अगर आप सभी लोगों की खुद की website है तो आप अपनी website से online paise कमा सकते हैं अब website कैसे बनानी है, और website में क्या होगा जिसकी मदद से आप online paise कमाने का मौका मिलेगा, तो यह सारी जानकारी अब हम आपको अपनी इस website में देने वाले हैं।
आप जिस website पर यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं हमारी इस website से भी online paise कमाए जा सकते हैं, बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि website बनाकर online paise कैसे कमाए जा सकते हैं इसलिए हम आपको एक एक जानकारी देंगे, जिस वजह से आप भी अब खुद के online website बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप लोगों को website बनाना नहीं आता है तो सबसे आसान तरीका है website बनाने का वह यह है कि आप लोग यूट्यूब पर जाकर के वर्डप्रेस के बारे में जानकारी ले, तो कीपैड पर एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आप लोग काफी आसानी से website बना पाएंगे, अगर आप लोग अपनी कोई एक शॉपिंग website बनाना चाहते हैं या फिर कोई ब्लॉगिंग website बनाना चाहती है, दोनों ही website से आप पैसे कमा सकते हैं।
online website बनाकर पैसे कैसे कमाए 2022
शॉपिंग website बनाकर आप खुद का सामान भेज सकते हैं, online जैसे कि बड़ी-बड़ी website अमेजॉन फ्लिपकार्ट यह सारी website शॉपिंग website है जो सामान बेचती है और फिर उस सामान के बदले में उन्हें पैसे मिलते हैं और कुछ ब्लॉगिंग website होती है, जैसे कि हमारी यह website हुई और भी ऐसी बहुत सारी website है जिस पर आप बीच में ऐड देखते होंगे, जो कि गूगल के द्वारा आते हैं इन ऐड से आप पैसा कमा सकते हैं।
सबसे पहले आपको वर्डप्रेस पर अपना एक account बनाना है और वहां पर आपको एक website बनानी है आप अपनी website करें होस्टिंग और डोमेन खरीद सकते हैं, इसके बाद में आप अगर कोई अपनी एक ब्लॉगिंग website बना रहे हैं, तो वहां पर आपको बहुत सारे ब्लॉक पोस्ट लिखना होगा, तो सबसे पहले आपको यह टॉपिक चुनिए जिस पर आप ब्लॉक पोस्ट लिखें और जिस पर आपकी website हो।
टॉपिक सुनने के बाद आप अपनी website उसी टॉपिक के अनुसार डिजाइन करें और फिर आपको अपनी website पर बहुत सारे पोस्ट डालने होंगे, इस पर आप लोगों को जानकारी शेयर कर सके आपके टॉपिक के बारे में उसके बाद आपको अपनी website को गूगल के द्वारा वेरीफाई करवाना होगा, गूगल का एक ऐडसेंस account होता है वह आपको बनाना होगा।
online ऐडसेंस account से पैसे कैसे कमाए 2022
आपके ऐडसेंस account होम बनने के बाद गूगल आपकी website को वेरीफाई करेगा कि आप की website पर सही इंफॉर्मेशन है या नहीं या आप किसी और website से कॉपी कर रहे हैं, यह सारा वेरीफाई होने के बाद गूगल आपके account को आपकी website से ऐड कर देगा और फिर आप की website पर लिखे हुए पोस्ट पर बहुत सारे ऐड आने शुरू हो जाएंगे, फिर जो कोई भी व्यक्ति आपके उन ऐड पड़ जाएगा तो आपको उतने पैसे मिलने लगेंगे।
जितनी ज्यादा लोग आपकी website पर देंगे जितना आपका कंटेंट अच्छा होगा अगर आप काफी अच्छा कंटेंट लिख रहे हैं काफी अच्छे टॉपिक पर website बना रहे हैं, तो उतनी ही ज्यादा लोग आपकी website पर आएंगे और आपकी website की online कमाई शुरू होने लगेगी, तो आप कोशिश करिए कि जो भी आप कंटेंट डालें वह काफी अच्छा हो और सबसे अलग हो और आप कोशिश करिए, कि ज्यादा से ज्यादा आपका कंटेंट गूगल पर रैंक हो इस वजह से लोग आपकी website पर आएंगे और आपका कंटेंट देखेंगे।
आपको कोशिश करना है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आप पर भरोसा करें आपकी website पर भरोसा करें, इसलिए उस अनुसार आपको अपना कंटेंट और अपने टॉपिक को रखना होगा अगर आपको टेक्नोलॉजी के बारे में लोगों को बताना चाहते हैं, तो आप हमेशा टेक्नोलॉजी के ही आर्टिकल लिखें अगर आप किसी फूड के बारे में लोगों को बताना चाहते हैं तो आप कोशिश करें कि हमेशा आप फूड के ही आर्टिकल लिखें।
ब्लॉगिंग website बनाकर पैसे कैसे कमाए 2022
आप कभी भी अपनी website को मिक्स ना करें कि आप हर एक टॉपिक के बारे में आर्टिकल लिख रहे हो इससे गूगल को कंफ्यूजन होगा, और वह आपकी website को वेरीफाई नहीं करेगा या फिर आपके account को बीच में ही क्लोज कर देगा, और कोशिश करें कि आप हर दिन एक या दो आर्टिकल जरूर अपनी website पर डालें।
Conclusion:-
तो दोस्तों आप सभी लोगों को आज की है इंफॉर्मेशन कैसी लगी जिसमें हमने बताया है किस तरीके से आप अपनी खुद की website बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं, अगर आप सभी लोगों को हमारा आज का यह आर्टिकल और हमारी यह इंफॉर्मेशन अच्छी लगी तो हमारी इंफॉर्मेशन को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा कर हमें सपोर्ट कर सकते हैं, अगर आप और भी कुछ जानना चाहते हैं online paise कमाने से रिलेटेड, तो आपको वह सारी जानकारी वह सारे आर्टिकल हमारी website पर मिल जाएंगे।