YouTube ki madad se online Paisa kaise kamae
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप YouTube की मदद से online पैसा कमा सकते हैं, YouTube तो आप सभी लोगों ने सुना ही होगा कि कितना बड़ा video प्लेटफार्म है जहां पर आप video देख सकते हैं, जहां पर आपको अलग अलग तरीके की मूवी अलग-अलग भाषाओं में video आदि सभी आप देख सकते हैं।
क्या आप लोगों को पता है कि YouTube की मदद से आप online पैसे भी कमा सकते हैं video बनाकर के आपने YouTube पर बहुत सारी अलग-अलग तरीके की video देखी होंगी, तो लोग भी उन video को YouTube पर डालते हैं उन्हें पैसे मिलते हैं अगर आप भी पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप भी YouTube पर video बनाकर के बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं की YouTube एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है तो YouTube से भी अगर आप पैसे कमा सके तो कितना अच्छा होगा सिर्फ आपको video बनानी होगी और YouTube पर अपलोड करनी होगी, और आपकी video पर जितने भी ऐड आएंगे उन सभी ऐड की मदद से आप YouTube से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, घर पर बैठे-बैठे ना ही आपको कहीं कोई जॉब करनी होगी ना ही कुछ आप online YouTube की मदद से इतना सारा पैसा कमा लेंगे, जितना आप किसी और जॉब में नहीं कमा पाएंगे।
यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं
अब हम आपको बताने वाले हैं कि YouTube की मदद से आप पैसे कैसे कमाएंगे आपके मोबाइल में YouTube तो होगा ही आपको सिर्फ YouTube पर अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा, अपना एक खुद का YouTube चैनल बनाना होगा जिस पर आप video अपलोड कर सकें YouTube चैनल बनाने के लिए आपको सबसे पहले YouTube को ओपन करना होगा, उसके बाद YouTube की सेटिंग में जाना होगा।
वहां पर क्रिएट चैनल नाम का एक ऑप्शन होता है जिस पर आपको क्लिक कर देना है उसके बाद कुछ छोटी-मोटी डिटेल भरनी होती है जैसे कि आप अपने YouTube चैनल का नाम क्या रखना चाहते हैं, आपकी YouTube की बायो में क्या रखना चाहते हैं और सोशल मीडिया की लिंक कौन-कौन सी लगाना चाहते हैं, बस इतना करने के बाद आप का YouTube चैनल बन जाएगा।
यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं
अब आपको YouTube पर video अपलोड करनी होगी जितनी ज्यादा आप YouTube पर video अपलोड करेंगे आपकी video जितनी ज्यादा देखी जाएगी, उतनी ही आप पैसे कमा पाएंगे लेकिन उससे पहले युटुब पर पैसे कमाने से पहले आपको अपना YouTube चैनल वेरीफाई करवाना होगा, YouTube के द्वारा जब तक आपका चैनल वेरीफाई नहीं होगा।
जब तक आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होगा तब तक आप YouTube से पैसे नहीं कमा पाएंगे तो अपना चैनल वेरीफाई करवाने के लिए आपको YouTube की पॉलिसी को फॉलो करना होगा, जिसमें आप यू ट्यूब से पैसा तभी कमा पाएंगे जब आपके पास 1000 सब्सक्राइबर्स होंगे और 4000 घंटे का बस टाइम होगा।
जैसे ही आप के 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाएगा मतलब कि आपकी कोई भी video जितनी भी आप YouTube पर डाल देंगे, उन सभी में टोटल 4000 घंटे बाद देखा जाना चाहिए और 1000 लोग आपके YouTube चैनल से जुड़े होने चाहिए उसके बाद आप एलिजिबल हो जाते हैं।
युटुब चैनल को मोनेटाइज करवा कर पैसे कैसे कमा सकते हैं
मोनेटाइजेशन के लिए YouTube चैनल मोनेटाइज होने के बाद आपकी YouTube चैनल पर ऐड आने शुरू हो जाते हैं जैसे ही आपकी YouTube चैनल पर ऐड आने लगते हैं, वैसे ही आपकी इनकम YouTube से शुरू हो जाती है और हर महीने आपके अकाउंट में YouTube के पैसे आते रहेंगे।
YouTube चैनल बनाने से पहले आपको यह सोचना होगा कि आप YouTube video किस कंटेंट के ऊपर बना रहे हैं, क्योंकि अगर आपका कंटेंट अच्छा होगा तो आपको ज्यादा views आएंगे जिससे आप की कमाई भी ज्यादा बढ़ती जाएगी, इसलिए सबसे पहले आपको अपना कंटेंट देखना होगा कि आपका कंटेंट कितना अच्छा है।
यूट्यूब चैनल पर व्यूज से पैसे कैसे कमाए
YouTube पर व्यूज जलाने के लिए ज्यादा मेहनत लगती है इसलिए आपको अपने कंटेंट के ऊपर ध्यान देना है और कोशिश करना है कि आप कोई एक ही टॉपिक पकड़ कर अपना कंटेंट बनाएं, आपको मल्टीपल टॉपिक नहीं देखना है अगर आप YouTube video कोई टेक चैनल या कोई टेक्नोलॉजी के ऊपर बना रहे हैं, तो आपको सिर्फ उसी उसी के ऊपर video बनानी है जिससे आपके YouTube का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन अच्छा हो जाए, जिससे YouTube की video सबसे पहले आप की शो हो।
ऐसा करने से अगर YouTube पर कोई भी टेक्नोलॉजी से रिलेटेड टॉपिक सर्च करेगा तो सबसे पहले आपकी video दिखाई देगी जिससे आपके व्यूज बढ़ेंगे आपको यही कोशिश करनी है, कि आप ज्यादा से ज्यादा अच्छा कंटेंट बनाएं और ज्यादा से ज्यादा अच्छे न्यूज़ पाए क्योंकि आजकल YouTube Download पर video की कमी नहीं है, आप कोई भी टॉपिक देखेंगे आपको YouTube पर उस टॉपिक से रिलेटेड video मिलेगी ही।
Conclusion:-
तो दोस्तों आप सभी लोगों को आज का यह आर्टिकल कैसा लगा जिसमें हमने आपको YouTube से online पैसे कैसे कमाना है इस बारे में बताया है, अगर आप सभी लोगों को आज की हमारी यह इंफॉर्मेशन अच्छी लगी है तो हमारी इंफॉर्मेशन को लाइक शेयर और कमेंट जरुर करें और साथ ही साथ आप बताएं, कि आपको किस टॉपिक के बारे में आर्टिकल चाहिए हम आपको उसी टॉपिक के बारे में आर्टिकल मना कर देंगे।